जुबिली न्यूज डेस्क
चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दम दिखाया और भारत की पारी को 337 रनों पर समेट दिया। हालांकि, लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन बनाए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज बर्न्स रहे। उन्हें अश्विन ने आउट किया।
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है। जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें एंडरसन ने आउट किया। इंग्लैंड को 241 रनों की लीड मिली है। उसने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया है। टीम इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85, पुजारा ने 73 और अश्विन ने 31 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बैस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं एंडरसन, लीच और आर्चर ने 2-2 विकेट लिए।
गेंदबाजी में फ्लॉप रहने वाले वॉशिंगटन सुंदर बल्ले से दम दिखा रहे हैं। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है। सुंदर ने लीच की गेंद पर चौका जड़कर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। टेस्ट करियर में उनका ये दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया था।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दम दिखाया।