जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड की पहली पारी को 578 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है।
टीम इंडिया 226 रन बना चुकी है लेकिन उसके 6 विकेट आउट हो चुके हैं। फॉलोऑन टालने के लिए इंडिया को 182 रनों की जरूरत है। इससे पहले चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन इंग्लैंड के नाम रहा। पहली पारी में 578 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है। उसने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए हैं।
इससे पहले तीसरे दिन 8 विकेट पर 555 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने आज के स्कोर में 23 रन जोड़े। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। वो 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं, लीच 14 रनों पर नाबाद रहे।
टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 218, सिबली ने 87 और स्टोक्स ने 82 रनों का योगदान किया।
गौरतलब है कि इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। रूट ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में 218 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए।