जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (64) और विराट कोहली (नाबाद 80) के तूफानी पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में शनिवार को 36 रन से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 224 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन रन ही बना सकी और लक्ष्य से 36 रन दूर रही है।
भारत की जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, साथ ही सर्वाधिक 45 रन भी लुटाए।
दोनों देशों के बीच अब वन डे सीरीज अगले हफ्ते से खेली जायेगी। इससे पूर्व विराट कोहली (80 नाबाद) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाये हैं।
5th T20I. It's all over! India won by 36 runs https://t.co/esxKh1ABfR #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
विराट कोहली ने 52 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाये। इस दौरान विराट ने 7 चौके व दो छक्के जड़े हैं। उनके आलावा रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाये।
इस दौरान रोहित ने पांच छक्के व चार चौके जड़े। वहीं पिछले मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार ने मात्र 17 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली।
इस दौरान सूर्यकुमार ने तीन चौके व दो छक्के लगाये। दूसरी ओर हार्दिक पांडेय ने भी अच्छे हाथ 17 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के की मदद से 39 रन की अहम पारी खेली।
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, टी नटराजन।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जोस बटलर, इयोन मोर्गन(कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, सैम कुरैन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।