Tuesday - 29 October 2024 - 1:56 PM

IND vs ENG: पिच के खेल में क्या फंस गई है टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। हालांकि मैच के पहले दिन भारत की पकड़ मजबूत लग रही थी क्योंकि एक वक्त इंग्लैंड की आधी टीम 112 रन के स्कोर पर पावेलियन लौट चुकी थी, तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 200 के अंदर सिमट जायेगी लेकिन हुआ इसका उलट और रूट के नाबाद 122 रन की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पारी में 353 रन बनाकर अपनी टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया।

रूट ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाल लिया। इंग्लैंड की तरफ से बेन फोक्स के 47 और आली रॉबिनसन के 58 रन की काफी अहम साबित हुए इस मुकाबले में। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तो वो भी इस पिच पर संघर्ष करती हुई नजर आई।

टर्न और अन-इवन बाउंस के कारण टीम इंडिया ने स्पिन के खिलाफ ज्यादा विकेट गंवाए.
Image Credit source: PTI

इंग्लैंड पहली पारी कल पहले दिन के स्कोर बोर्ड को समाहित करते हुए

जैक क्रॉली बोल्ड आकाश दीप……………………42
बेन डकेट कैच जुरेल बोल्ड आकाश दीप………..11
ऑली पोप पगबाधा आकाश दीप………………….00
जो रूट नाबाद……………………………………..122
जॉनी बेयरस्टो पगबाधा अश्विन…………………..38
बेन स्टोक्स पगबाधा जाडेजा………………………03
बेन फोक्स कैच जाडेजा बोल्ड सिराज……………47
टॉम हार्टली बोल्ड सिराज………………………….13
ऑली रॉबिंसन कैच जुरैल बोल्ड जडेजा………….58
शोएब बशीर कैच आर पाटीदार बोल्ड जाडेजा…..00
जेम्स एंडरसन पगबाधा जाडेजा…………………..00
अतिरिक्त …………………………………….19 रन
कुल 104.5 ओवर में 353 रन पर ऑल आउट
विकेट पतन: 1-47, 2-47, 3-57, 4-109, 5-112, 6-225, 7-245, 8-347, 9-349, 10-353
भारत गेंदबाजी
गेंदबाज
मोहम्मद सिराज 18-3-78-2
आकाश दीप………………………19…..0…….83….3
रवींद्र जडेजा 32.5-7-67-4
रवि अश्विन 22-1-83-1
कुलदीप यादव 12-4-22-0
यशस्वी जयसवाल 1-0–0

भारत पहली पारी

यशस्वी जायसवाल बोल्ड बशीर………………………….73
रोहित शर्मा कैच फोक्स बोल्ड एंडरसन………………….02
शुभमन गिल पगबाधा बशीर………………………………38
रजत पाटीदार पगबाधा बशीर……………………………..17
रवींद्र जडेजा कैच पोप बोल्ड बशीर………………………12
सरफराज खान कैच रूट बोल्ड हार्टली…………………..14
ध्रुव जुरेल नाबाद…………………………………………..30
रवि अश्विन पगबाधा हार्टली………………………………01
कुलदीप यादव नाबाद……………………………………..17
अतिरिक्त …………………………………………..15रन
कुल 73 ओवर में सात विकेट पर 219रन
विकेट पतन: 1-4 , 2-86, 3-112, 4-130, 5-161, 6-171, 7-177
इंग्लैंड गेंदबाजी..

जेम्स एंडरसन 12-4-36-1
ऑली रॉबिंसन 9-0-39-0
शोएब बशीर 3-4- 84-4
टॉम हार्टली 19-5-47-2
जो रूट 1-0-1-.0

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com