Friday - 25 October 2024 - 9:26 PM

रांची में इंग्लैंड हुआ चित, दूसरी पारी में भी चमके जुरेल

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में चौथे दिन ही खत्म हो गया है और भारत ने पांच विकेट से इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अहम बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

रांची का विकेट दोनों ही टीमों के लिए काफी सिरदर्द साबित हुआ लेकिन यहां पर दूसरी पारी में गिल और जुरेल ने समझदारी से बल्लेबाजी कर भारत की डूबती हुई नैया को पार लगा दिया।

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 120 पर 5 विकेट खो दिए थे लेकिन यहां से गिल और जुरेल ने 72* (136 गेंद) रनों का साझेदारी कर भारत को विजय दिला दी। गिल ने 52* और जुरेल ने 39* रनों की पारी खेली।

जुरेल ने पहली पारी में 90 रन की अहम पारी खेली थी। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की शुरुआत की फी अच्छी रही और 84 रन जोडक़र इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया था।

Shubman Gill and Dhruv Jurel put up an unbroken 72-run stand in testing conditions to seal victory • BCCI

लेकिन मैच में उस वक्त नया मोड आ गया जब भारत की टीम 120 रन पर पांच खो दिए थे लेकिन इसके बाद गिल के साथ जुरेल ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और किसी भी तरह की जल्दीबाजी नहीं दिखाई और इसका नतीजा ये हुआ कि दोनों ने मिलकर भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी।

इस पूरे मैच में देखा जाये तो जुरेल ने पहली पारी में जब भारत का स्कोर 177 रन पर गवां दिया था तब  कुलदीप यादव और जुरेल ने 8वें विकेट के लिए 76 (202 गेंद) रनों की अहम साझेदारी की थी। उसी साझेदारी के सहारे टीम इंडिया ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर 307 रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ी बढ़त से रोक दिया था। 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com