Monday - 28 October 2024 - 6:21 AM

IND vs Eng 4th Test : डेब्यू मैच में चमके आकाश दीप, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 302/7

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में शुरू हो गया है। इस मैच में भारत की तरफ से आकाश दीप डेब्यू कर रहे हैं क्योंकि बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। डेब्यू मैच में उनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की आधी टीम पावेलियन लौट चुकी है।जो रूट के शतक के दम पर मेहमान टीम ने पहले दिन स्टंप्स पर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से पहले दिन आकाश दीप ने तीन सफलताएं हासिल की हैं।

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 112 रन है और उसके पांच विकेट गिर चुके हैं। इंग्लैंड की ओर पहली पारी में जैक क्राउली और बेन डकेट ने सधी शुरुआत की। बेन डकेट (11) रन बनाकर डेब्यूटेंट आकाश दीप की गेंद पर विकेटकीपर जुरेल के द्वारा कैच आउट हुए उसके बेन डकेट भी चलते बने जबकि ठीक दो गेंदों के बाद ओली पोप शून्य पर चलते बने। इसके बाद स्कोर बोर्ड में 10 रन और जुड़े थे, जिसके बाद क्राउली (42) को भी आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया

आकाश दीप ने साल 2019 में ही घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी लिस्ट-ए और टी-20 में डेब्यू किया। वहीं वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से वहां पर सबको प्रभावित किया है। अब तक आईपीएल के वो केवल 2 सीजन 2022 और 2023 खेले हैं. जहां उनके नाम कुल 7 मैचों में 6 विकेट है।

PHOTO @BCCI
  • 30 फर्स्ट क्लास मैच-104 विकेट
  • 28 लिस्ट ए मैच-42 विकेट
  • 41 टी20 मैच- 48 विकेट

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड

  • बेन डकेट 11 आकाश दीप 47-1
  • ओली पोप 00 आकाश दीप 47-2
  • जैक क्राउली 42 आकाश दीप 57-3
  • जॉनी बेयरस्टो 38 आर अश्व‍िन 109-4
  • बेन स्टोक्स 03 रवींद्र जडेजा 112-5
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com