जुबिली स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और युवा बल्लेबाज ईशान किशन (56) की जोरदार पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसानी से सात विकेट से पराजित कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर डाली है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का मामूली स्कोर बनाया।
भारत की तरफ से वाशिंगटन सुन्दर और शार्दुल ठाकुर ने दो- दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारतीय टीम ने 17.5ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। युवा किशन ने अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ा है।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट पारी के शुरुआती ओवर में गवां दिया था। राहुल लगातार दूसरे मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहे हैं।
इसके बाद ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 56 रन तूफानी पारी खेलकर सबको अपना कायल बना डाला है। उन्होंने इस दौरान पांच चौक्के और चार छक्के जड़े।
किशन ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। किशन और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए नौ ओवर में 94 रन की बड़ी साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया।
किशन के आउट होने के बाद ऋषभ अंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 26 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े।
विराट ने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में 3000 रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
इससे पूर्व टॉस जीत कर इंग्लैंड को भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का कहा।
इंग्लँड ने जैसन रॉय के 46 रनों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। डेविड मलान ने 24, जानी बेयरस्टो ने 20, कप्तान इयोन मॉर्गन ने 28 और बेन स्टोक्स ने 24 रन की अहम पारी खेली।