जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने मैच के दूसरे दिन आठ विकेट पर 555 रन का बड़ा स्कोर बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।
जहां एक ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट की तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर गौर करे तो इसमें मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं।
हालांकि दोनों ही इस मुकाबले में खेल नहीं रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है मोहम्मद सिराज ने कुलदीप यादव की गर्दन पकड़ रखी है और कुलदीप यादव हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।
डे्रेसिंग रूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तब का है जब दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया था और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तब दोनों ही खिलाड़ी आपस भिड़ते नजर आये हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डे्रसिंग रूम में खिलाड़ी जा रहे हैं और तभी कुलदीप यादव भी ड्रेसिंग में जाते हैं तभी मोहम्मद सिराज ने उनकी गर्दन पकड़ लेते हैं और कुछ कहते भी नजर आ रहे है।
इस दौरान रवि शास्त्री भी वहां से जाते दिखायी पड़ रहे हैं। हालांकि मोहम्मद सिराज की इस हरकते के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है और यह भी नहीं पता चला है कि उन्होंने ऐसे क्यों किया है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
हालांकि लोगों को लग रहा है कि दोनों एक दूसरे से शायद मजाक कर रहे हैं या फिर कोई और बात है। अब देखना होगा कि इसपर टीम इंडिया की तरफ सेकोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।