जुबिली स्पेशल डेस्क
- पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड 246 रनों पर ऑलआउट हो गई
- भारत की पहली पारी में 436 रन बोर्ड पर लगाए
- दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 रन बोर्ड पर लगाया
- भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा दिया
- दूसरी पारी में 202 रनों पर सिमट गई
जुबिली स्पेशल डेस्क
हैदराबाद। हार्टली की सात विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को दूसरी पारी में 202 रनों पर ढेर करते हुए मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
पहले दिन भारत का दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सबसे ज्यादा रन 196 की पारी खेलकर भारत के हाथों से मैच छिन लिया।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाकर टीम इंडिया को 231 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में 69.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गई।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। केएल राहुल 22 रन, अक्षर पटेल 17 रन, यशस्वी जायसवाल 15 रन, रवींद्र जडेजा दो रन योगदान दे सके जबकि शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके।
श्रेयस अय्यर 13 रन, श्रीकर भरत और आर अश्विन 28-28 रनों की पारी खेलकर थोड़ा संघर्ष लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। और मोहम्मद सिराज 12 बनाकर आउट हुये। बुमराह छह रन पर नाबाद रहे।
भारत की दूसरी पारी का स्कोर कार्ड
- यशस्वी 14
- शुभमन गिल 0
- रोहित शर्मा 39
- अक्षर पटेल 17
- केएल राहुल 22
- रवींद्र जडेजा 2
- श्रेयस अय्यर 13
- केएस भरत 28
- आर. अश्विन 28
- मो. सिराज 12
इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर कार्ड
- जैक क्राउली 31 ,
- बेन डकेट 47
- जो रूट 02
- जॉनी बेयरस्टो 10
- बेन स्टोक्स 6
- बेन फोक्स 34
- रेहान अहमद 28
- टॉम हार्टले 34
- मार्क वुड 0
- ओली पोप 196
पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.