स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-23 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने चार घंटे तक नेट पर कड़ा अभ्यास किया है। राजधानी लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर भारत बनाम बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही पांच मैचों की वन डे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा।
टीम इंडिया जहां एक ओर अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी को तरजीह दी तो दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने बारिश के चलते अभ्यास सत्र से दूरी बनायी, हालांकि बांग्लादेश की टीम ने मौसम खराब होने की वजह से भले ही अभ्यास नहीं किया हो लेकिन टीम ने जिम में लम्बा समय बिताया। अगर मौसम ने साथ दिया तो टीम इंडिया पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करने के इरादे से गुरुवार को उतरेंगी।
टीम इंडिया ने अटल इकाना स्टेडियम में नेट अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया और सभी बल्लेबाजों ने खूब अभ्यास किया। इस दौरान सबकी नजर टीम इंडिया कप्तान प्रियम गर्ग पर है जो इस समय शानदार लय में नजर आ रहे थे। नेट्स में उन्होंने मंगलवार की तरह बुधवार को भी जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम के कोच हरिकेश कानितकर की निगरानी टीम इंडिया ने फिटनेस के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण पर अभ्यास किया। टीम के अनुभवी खिलाड़ी शुभांग हेगड़े, हरप्रीत और अर्शदीप जैसे गेंदबाजों ने नेट पर गेंदबाजी करके लय हासिल करने की कोशिश की है।
बांग्लादेश : सैफ हसन (कप्तान), फरदीन हसन, महीदुल, यासिर अली चौधरी, अल अमीन, जाकिर हसन, जाकेर अली, अरीफुल हक, तनवीर इस्लाम, शेख मेहेदी हसन, मानिक खान, शफीकुल इस्लाम, सुमान खान, रोबिउल हक और शब्बीर हसन।
भारत : प्रियम् गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, मधाव कौशिक, बीआर शरथ, समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल, ऋ त्विक राय चौधरी, कुमार सूरज, अतित सेठ, शुभांग हेगड़े, हृतिक शोकीन, ध्रुशंत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत ब्रार।
मौसम पर होगी खास नजर
उधर मैच को लेकर अभी कयास लगाये जा रहे हैं। लखनऊ में बुधवार को भारी बारिश की वजह से बांग्लादेश की अभ्यास नहीं कर पायी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गुरुवार को भी अगर बारिश होती है तो मैच पर इसका असर हो सकता है। अगर तेज बारिश हुई तो मैच रद्द भी किया जा सकता है, हालांकि इकाना का स्टेडियम ऐसा बना हुआ है कि बारिश हल्की होती है तो मैदान को को जल्दी सुखाया जा सकता है।
टॉस होगा अहम
लखनऊ में दो दिन से हो रही बारिश के चलते पिच पर नमी देखी जा सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस बेहद अहम होने जा रहा है। जानकार मान रहे हैं कि जो भी टीम पहले टॉस जीतती है तो वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी ताकि वह शुरुआती ओवरों में नमी का फायदा उठा सके। अगले दो दिन अगर बरसात होती है तो पिच अपना चरित्र बदल भी सकती है। यही नहीं आउटफील्ड पर भी मेहनत की जा रही है। आउटफील्ड तेज होगी।
सीरीज अहम होगी : प्रियंम गर्ग
इस सीरीज में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसके लिए आगे का भारत की सीनियर टीम में खेलने के लिए मौका मिल सकता है। जहां तक इस सीरीज की बात है तो इस टीम में कुछ खिलाड़ी अंडर-19 के भी है जो आने वाले समय में अंडर-19 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। बांग्लादेश की टीम बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की नजरों में आना ही लक्ष्य है : प्रियम गर्ग, टीम इंडिया के कप्तान
बांग्लादेश के कोच ने कहा
जो भी खिलाड़ी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करेंगा वो बांग्लादेश की सीनियर टीम में खेलना का मौका मिल सकता है। दोनों देशों के लिए अच्छा मौका है कि वह यहां पर अच्छा प्रदर्शन करे ताकि आने वाले समय में देश के लिए खेल सके। जाकिर हसन, सैफ हसन जैसे खिलाड़ी से उम्मीद है कि वह इस सीरीज में रनों की बारिश करेगेे। यहां का स्टेडियम बेहद शानदार है। कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे : सिमोन हेल्मोट बांग्लादेश कोच