स्पेशल डेस्क
कोलकाता। विश्व क्रिकेट में एक बार फिर टीम इंडिया की हनक देखने को मिल रही है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में पारी और 46 रन से पराजित कर टेस्ट पारी से जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। कोलकाता के ईडन गार्डन पर गुलाबी गेंद से खेले गए दोनों टीमों के पहले ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच में टीम इंडिया बांग्लादेश पर पूरी तरह से भारी पड़ी।
मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पूरी टीम 41.1 ओवर में 195 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जबकि ईशांत शर्मा ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए 56 रन पर चार विकेट चटकाये। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।
इसके साथ ही चार टेस्ट पारी से जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बंगलादेश ने पहली पारी में 106 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी इसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 347 रन बनाकर पहली पारी में 241 रन की भारी भरकम बढ़त हासिल कर ली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की यह 33वीं जीत है और वह दुनिया के पांचवें सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।
यह भी पढ़े : INDvBAN: दूसरे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश का स्कोर 152/6