Wednesday - 30 October 2024 - 11:23 AM

भारतीय गेंदबाजों के कहर से कराही बांग्लादेश

स्पेशल डेस्क


लखनऊ। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने ढेर हो गई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है  और उसकी पूरी टीम केवल 106 रन पर ऑलआउट हो गई है। जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 173 रन बना लिए है। उसकी बढ़त 68 रन की हो गयी है।  भारतीय सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये, लेकिन ईडन गार्डन्स पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित लगभग 60 हजार दर्शकों को चेतेश्वर पुजारा (55) और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने निराश नहीं होने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी की। स्टंप उखड़ने के समय कोहली के साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर डटे थे।
इशांत (12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट) ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार भारतीय सरजमीं पर पारी में पांच विकेट लिये। उमेश यादव ने अपनी तेजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करके सात ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और 36 रन देकर दो विकेट लिये।

पिंक बॉल से ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलायी और उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी होते नजर आये हैं। आलम तो यह रहा मोमिनुल हक,मोहम्मद मिथुन,मुश्फिकुर रहीम खाता तक नहीं खोल सके।

इमरुल काएस (04) को ईशांत शर्मा ने पगबाधा कर दिया। इसके बाद उमेश यादव ने मोमिनुल हक (0) और मोहम्मद मिथुन (0) को शून्य पर पावेलियन की राह दिखा दी।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा

बांग्लादेश: इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, नईम हसनैन, अल अमीन हुसैन, अबु जाएद, इबादत हुसैन 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com