स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को पहला डे नाईट टेस्ट खेला जाना है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। दोनों ही टीमों ने इस टेस्ट के लिए खास तैयारी की है। सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष के फौरन बात डे नाईट टेस्ट कराने का फैसला किया गया है। इस टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी अच्छा-खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के शुरुआती 4 दिनों के टिकट बिक चुके हैं। उधर भारतीय टीम इस टेस्ट को लेकर उत्साह में है लेकिन डे नाईट टेस्ट को लेकर भारतीय खिलाड़ी थोड़े घबराये हुए नजर आ रहा है। दोनों टीमों के लिए पहला डे नाइट टेस्ट है।
ऐसे में कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी यह कहना जल्दीबाजी होगा। जहां तक भारतीय टीम की बात की जाये तो गुलाबी गेंद को लेकर थोड़ी दुविधा में नजर आ रही है। पिंक बॉल को लेकर सबसे बड़ी चिंता है कि यह स्पिन के साथ-साथ रिवर्स स्विंग भी नहीं होती है।
No days off. #one8innerwear pic.twitter.com/ZlSdwSikqb
— Virat Kohli (@imVkohli) November 18, 2019
हालांकि टीम इंडिया को उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ शायद ऐसा न हो। जानकारों की माने तो विदेशी परिस्थितियों में इससे फायदा हो सकता है, लेकिन भारतीय परिदृश्य में इससे नुकसान है।
यह भी पढ़े : वीडियो : विराट ने क्यों कहा-एक भी दिन आराम नहीं
उधर अभी कुछ लोगों ने कहा है कि अभी वेट एंड वॉच’ (देखना और इंतजार करना) की स्थिति है। टीम इंडिया को अभ्यास करने में कुछ समस्याएं का सामना करना पड़ा है।