जुबिली स्पेशल डेस्क
चटगांव। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया था. बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट हो गई. ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए।भारतीय टीम के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार विकेट लिए थे. उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप यादव ने उनका बखूबी साथ दिया।
युवा सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर हसन (100) के जोरदार शतक से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी हार को एक दिन के लिए टाल दिया है।
शनिवार को उसने छह विकेट पर 272 रन बना लिए। ऐसे में अब देखना होगा कि बांग्लादेश अपनी हार को टाल पाता है या नहीं। बांग्लादेश को अब भी जीत के लिये 241 रनों की जरूरत है।
वहीं भारत को जीत के लिए अब सिर्फ चार विकेट और चाहिए। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर और नजमुल हसन शान्तो ने चौथे दिन की शुरुआत 42 रन के स्कोर से करते हुए 124 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को जरूर राहत दी थी लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के विकेट लगातार गिरते रहे।
इसका नतीजा ये हुआ कि जो मैच बांग्लादेश की पकड़ में थे वो चौथे दिन उसके हाथ से फिसल गया। बांग्लादेश ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया, हालांकि लंच के फौरन बाद उमेश यादव ने शान्तो को 67 रन पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।
शान्तो ने 156 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाये। इसके बाद बांग्लादेश का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।
अक्षर पटेल ने ज़ाकिर हसन को पांच रन पर बोल्ड किया, जबकि कुलदीप यादव ने लिटन दास (19) को फिरकी में फंसाकर उमेश के हाथों कैच आउट करवाकर पावेलियन की राह दिखा डाली।
इसके बाद दूसरे छोर पर ज़ाकिर ने अपनी लय जारी रखी और 224 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाकर 100 रन बनाये लेकिन इसके बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।
अक्षर पटेल ने इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (23) और नूरुल हसन (तीन) को आउट करके बांग्लादेश को हार के करीब पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक शाकिब अल हसन ने 40 जबकि मेहदी हसन मिराज़ ने नौ रन बनाकर मैदार पर डटे हुए है।