जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की महिला टीम टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 महिला वल्र्ड कप 2023 में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में पांच रनों से पराजित कर दिया।
इस तरह से भारत का सपना टी-20 विश्व कप जीतने का टूट गया। अब ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी।
केपटाउन में खेले गए इस सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 173 रनों के टारगेट भारत को दिया था लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य ये पांच रन दूर रह गई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। टीम ने 3.4 ओवर में 28 रनों पर ही शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 बॉल पर 52 और जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला।
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन