Friday - 25 October 2024 - 3:16 PM

Ind vs Aus : सिडनी TEST का तीसरा दिन तय करेगा मैच का रूख

जुबिली स्पेशल डेस्क

सिडनी। अनुभवी स्टीव स्मिथ के शतक के बल पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रही है। जवाब में भारतीय टीम ने शुभमन गिल ने अर्धशतक के सहारे दूसरे दिन दो विकेट पर 96 रन बना लिए है।

हालांकि मैच में दोनों टीमों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन अगर कल भारत बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किले हो सकती है।

बारिश से प्रभावित टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने भले ही बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन स्मिथ (131) के 27वें टेस्ट शतक और मार्नस लाबुशेन (91) की जोरदार पारी के बल पर 338 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाकर कुछ हद तक भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव जरूर बना दिया है।

 भारत ने रोहित शर्मा (26) और गिल (50) के विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाये हैं। हालांकि स्टंप उखडऩे के समय चेतेश्वर पुजारा नौ और कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच रन पर खेल रहे थे और पिच अब बल्लेबाजों के लिए अच्छी नजर आ रही है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए अहम माना जा रहा है। भारत अब भी आस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को संभाले रखा और शानदार शतक जड़ा। स्मिथ ने इस दौरान 226 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाये और लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की अहम साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ी राहत दी।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाये। जडेजा ने बेहतरीन थ्रो पर स्मिथ को रन आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। अब देखना होगा कि मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com