जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारत का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रविवार को भारत को 210 रन के बड़े अतंर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का बड़ा टारगेट रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम पांचवें दिन 234 रन पर ढेर हो गयी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गयी है।
WTC फाइनल मैच का हाल
- ऑस्ट्रेलियाई टीम – पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
- भारतीय टीम – पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234
दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 49, अजिंक्य रहाणे ने 46 और रोहित शर्मा ने 43 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली (44 नाबाद) और रहाणे (20 नाबाद) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे । मैच के आखिरी दिन अगर दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन बाद निराश किया। इससे पहले पहली पारी में 173 रन की बढ़त लेने वाले ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (66 नाबाद) के अर्द्धशतक की मदद से दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत के सामने 444 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था ।
इससे पहले करो या मरो की स्थिति में लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित और शुभमन गिल ने शुरू से तेज बल्लेबाजी की लेकिन बोलैंड ने सत्र के आखिरी ओवर में शुभमन गिल को स्लिप में कैचआउट करवा दिया। गिल 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उनक आउट होने कई तरह के सवाल भी उठे।