Sunday - 3 November 2024 - 4:16 PM

महिला दिवस के दिन इतिहास रच सकती है टीम इंडिया

न्यूज़ डेस्क

आज यानी (आठ मार्च) को महिला दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल भी खेला जाना है। रविवार को होने वाले फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

महिला दिवस के मौके पर भारतीय टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार बार से चैंपियन रह चुकी है।

मेलबर्न में होने वाले फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार 12.30 बजे खेला जाएगा। महिला दिवस पर होने वाले इस मैच को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत अपने मां को इस खास दिन पर विश्व कप के खिताब का तोहफा देना चाहती है।

मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट में पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को पटकनी दे चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। इससे पहले भारतीय टीम तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।

भारतीय टीम का अब तक प्रदर्शन

भारत की टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। उसने चार मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि सेमी फाइनल में बगैर खेले उसे फाइनल का टिकट मिल गया। दरअसल लीग के चार मुकाबले जीतने के बाद सेमी फाइनल में उसकी टक्कर इंग्लैंड से थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो सका। लीग चरण में टॉप पर होने की वजह से भारत को इसका लाभ मिल गया। भारत ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को पराजित किया है।

टॉस होगा अहम

फाइनल में अब टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक मुश्किल लक्ष्य निर्धारित करना होगा। टूर्नामेंट में भारतीय युवा खिलाड़ी बहुत अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन सीनियर्स में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी। कप्तान हरमनप्रीत का आज जन्मदिन है। वह 31 साल की हो गईं। और वह निश्चित रूप से अपने जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेंगी।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी आक्रमण में बहुत सटीक है। एलिस पेरी मैच से बाहर हैं, लेकिन मेगान स्कट, पूनम यादव के साथ नौ विकेट के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं, इसमें भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पछाड़ने की क्षमता है।

हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2009 के वनडे विश्व कप (सिडनी, सुपर सिक्स मैच) से प्रेरणा ले सकते हैं, जब विकेटकीपर अनघा देशपांडे ने सात चौके जड़कर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई मानसिकता को हिला दिया था। उस मैच में अंजुम चोपड़ा ने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को 16 रनों से मैच जिताने में अहम योगदान दिया था।

रिज़र्व डे

मेलबर्न में होने वाले फाइनल मैच में बारिश के आसार काफी नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश की वजह से आज का मैच रद्द हो जाता है तो उसके लिए रिज़र्व डे का प्रावधान रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पता है तो सोमवार को ये मैच खेला जाएगा।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया, शिखा पांडेय, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष और पूजा वस्त्रकार।

ऑस्ट्रेलया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, रशेल हेन्स, एश्ले गार्डनर, डेलिसा किमिंस, एलिस पेरी, एरिन बर्न्स, एनाबेल सदरलैंड, निकोला कैरी, एलिसा हिली, जेस जोनासन, सोफी मोलिनिक्स, मेगन शूट, जॉर्जिया वेरहैम और मॉली स्ट्रेनो।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com