जुबिली स्पेशल डेस्क
पहले दो दिन पकड़ बनाने वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। एडिलेट में पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 36 रन का स्कोर ही बना सकी।
उसके इस तरह के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहा है। अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर ढेर होने से हर कोई हैरान है। कमिंस और जोश हेजलवुड की गेंदबाजी के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप बिखर गया।
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती डे नाइट टेस्ट में ढाई दिन के अंदर आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। इस हार पर टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाडिय़ों ने सवाल उठाया है।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चुटकी ली है। उन्होंने एक ट्वीट कर भारतीय बल्लेबाजों का कुछ इस अंदाज में जिक्र किया और लिखा है कि भूलने का ओटीपी है 49204084041Ó।
इस टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। इसके आलावा तेंदुलकर ने लिखा, ‘जिस तरह से भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, वे अच्छी स्थिति में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह सचमुच शानदार वापसी की।
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video
यह भी पढ़े : Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका
तेंदुलकर ने लिखा, ‘यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. यह तब तक खत्म नहीं होता, जब तक यह पूरा समाप्त नहीं हो जाता. भारत को दूसरे पारी में चित्त कर दिया गया, ऑस्ट्रेलिया को बधाई।
गावस्कर ने ‘चैनल सेवन’ से कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज जिस तरीके से आउट हुए, उसके लिए उन्हें दोषी ठहराना उचित नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की।
पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं की 36 रन के स्कोर को अलग पारी के रूप में ही देखा जाएगा और देखा भी जाना चाहिए, लेकिन जब भी गेंद का मूवमेंट होता है तो पिछले तीन टेस्ट (न्यूजीलैंड में दो टेस्ट) में भारत का स्कोर – 165, 191, 242, 124, 244, 36 – रहा है, मांजरेकर ने कहा, ‘इससे स्पष्ट है कि भारत को अपने रक्षात्मक कौशल में सुधार करने की जरूरत है. आज के माहौल में करने से ज्यादा कहना आसान है।