Tuesday - 29 October 2024 - 8:17 PM

IND vs AUS : टीम इंडिया के आगे कंगारू चित

स्पेशल डेस्क

ओवल। ओपनर शिखर धवन (117) की फार्म में वापसी के बाद बनाये गये शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (82) तथा उपकप्तान रोहित शर्मा (57) के अर्धशतकों और यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (61 रन पर तीन विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्वकप के बड़े मुकाबले में 36 रन से हराकर टूर्नामेंंट में दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में कंगारुओं की पूरी टीम 50 ओवर में 316 रन पर ढेर हो गई है।

इससे पूर्व शिखर धवन (117), रोहित शर्मा (57) व विराट कोहली (82) रन की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

1148674549

https://twitter.com/BCCI/status/1137711207354380288

कोहली के इस फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया। सलामी बल्लबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों में कोई जोखिम नहीं उठाया लेकिन बाद में दोनों ने खुलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 22.3 ओवर में 127 रन जोडक़र मजबूत शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 70 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाये।

रोहित शर्मा को नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे लपक लिया। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने शिखर धवन का अच्छा साथ दिया। इस दौरान शिखर धवन ने रन गति को तेज करना शुरू कर दिया। शिखर धवन ने 95 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इसके बाद कोहली ने शिखर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू कर दी।

इसके बाद धवन 117 रन बनाकर पावेलियन लौट गए। 38वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 225 रन था। धवन ने इस पारी के दौरान 16 चौके भी लगाये। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया में बैटिंग ऑडर में बदलाव करते हुए हार्दिक पांडेया को ऊपर भेजा गया है। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया।

पांडेया ने तूफानी 27 गेंदों पर 48 ठोंक डाले। कंगारुओं की हालत तब और पतली हो गई जब विराट ने भी तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। पांडेया ने तीन छक्के और चार चौके जड़े। पांडया के आउट होने के बाद माही ने मात्र 14 गेंदों 27 जड़ डाले। उधर कोहली ने 77 गेंदों पर 82 रनों का योगदान दिया है। उन्होंने इस पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com