जुबिली न्यूज़ डेस्क
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है। उनके शतक ने भारतीय टीम को कंगारुओं पर बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया।
89 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 273 रन पर 5 विकेट है। रवींद्र जडेजा 37 रन और अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया है। फ़िलहाल बारिश की वजह से टी ब्रेक हो गया है।
वहीं पहले दिन के खेल में भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये। अश्विन ने तीन विकेट लिए। जबकि पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर लिया। पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलनी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में बदली हुई नजर आई।
विराट की जगह कप्तानी कर रहे रहाणे ने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया। बता दें कि पहला टेस्ट हारने के बाद चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है।