जुबिली स्पेशल डेस्क
रोहित शर्मा की (92) रनों की कप्तानी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने ग्रुप-एक सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
भारत की इस जीत से कंगारुओं का सेमीफाइनल का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। भारत की तरफ से अक्षरदीप ने तीन जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाये जबकि बुमराह ने एक विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोरकार्ड
- बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
- डेविड वॉर्नर कैच- सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह 6 1-6
- मिचेल मार्श कैच- अक्षर पटेल कुलदीप यादव 37 2-87
- ग्लेन मैक्सवेल क्लीन बोल्ड कुलदीप यादव 20 3-128
- मार्कस स्टोइनिस कैच- हार्दिक पंड्या अक्षर पटेल 2 4-135
- ट्रेविस हेड कैच- रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह 76 5-150
- मैथ्यू वेड कैच- कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह 1 6-153
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (205/5, 20 ओवर)
इससे पहले रोहित शर्मा की (92) रनों की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-20 विश्वकप में सुपर आठ group-एक के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का बड़ा स्कोर दिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बगैर खाता खोले चलते बने।
इसके बाद रोहित शर्मा ने अकेले मोर्चा लेते हुए कंगारुओं के पेस बैटरी की हवा निकाल दी। रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंदों पर पचासा लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना डाला।
रिषभ पंत के साथ रोहित ने दूसरे विकेट के लिय 87 रन जोड़े। रिषभ पंत 14 गेंदों में (15) रन का योगदान दे सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादवे 16 गेंदों में (31) रन बनाकर रोहित शर्मा को अच्छा साथ दिया।
रोहित ने 41 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के लगाते हुये (92) रनों की पारी तूफानी पारी खेली जबकि शवम दुबे ने 22 गेंदों में (28) रन बनाये। हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 27 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहे।
- बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
- विराट कोहली कैच- टिम डेविड जोश हेजलवुड 00 1-6
- ऋषभ पंत कैच- जोश हेजलवुड मार्कस स्टोइनिस 15 2-93
- रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड मिचेल स्टार्क 92 3-127
- सूर्यकुमार यादव कैच- मैथ्यू वेड मिचेल स्टार्क 31 4-159
- शिवम दुबे कैच- डेविड वॉर्नर मार्कस स्टोइनिस 28 5-194