भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वन डे सीरीज का चौथा मैच रविवार को दोपहर 1: 30 मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे। दरअसल उनको विश्व कप से पहले आराम देने का बीसीसीआई ने फैसला किया है। उनकी गैरमौजूदगी में रिषभ पंत को मौका दिया गया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन रांची वन डे में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अब कंगारुओं से सावधान रहना होगा। तीसरे वन डे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से पराजित कर दिया था। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी भी कर ली थी। अगर आज भारत जीतता है तो वह विश्व कप से पहले एक और घरेलू सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया रविवार के मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगा।
अब तक दोनों टीमों के बीच हुआ है कड़ा मुकाबला
भारत ने शुरू के दो मुकाबले जीतकर कंगारुओं को थोड़ा हैरान कर दिया था। हालांकि इन दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के होश उड़ा डाले थे।
सलामी बल्लेबाजों को बनाना होगा रन
विश्व कप से पहले टीम इंडिया को लय बनाये रखना होगा। ऐसे में उम्मीद है कि सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे ओपनर इस मुकाबले में लय पकड़ सकते हैं। अभी तक दोनों सलामी बल्लेबाज कंगारुओं के पेस अटैक के सामने संघर्ष करते दिखे हैं। रोहित और धवन को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत देने का दबाव होगा।
मध्यक्रम में कोहली पर एक बार फिर होगी नजर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस समय प्रचंड फॉर्म में है। ऐसे में रविवार के मुकाबले में उनसे रनों की आस होगी। वहीं अन्य बल्लेबाज अभी तक पूरे रंग में नजर नहीं आये हैं। अम्बाती रायुडु इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। हालांकि केदार जादव ने कुछ मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन ये काफी नहीं होगा। अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे बड़ा स्कोर बनाना होगा।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबति रायडू, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडस्कॉम्ब, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाए रिचर्डसन, एडम जांपा, एंड्रयू टाय, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन, जैसन बेहरेनडोर्फ.