जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंदौर में टीम इंडिया मुश्किल में है। जी हां ये बिल्कुल सच है क्योंकि लगातर दो टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया इंदौर में भारतीय टीम का खेल बेहद खराब रहा है।
पहली पारी में 109 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ढेर हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 88 रन की अहम बढ़त बनायी थी अब उसे मुकाबले जीतने के लिए सिर्फ 76 रनों का मामूली टारगेट मिला।
इस तरह से मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता नजर आ रहा है। अनुभवी ऑफ-स्पिनर नेथन लायन (64/8) की खतरनाक गेंदबाजी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गुरुवार को भारत को मात्र 163 रन पर ढेर कर दिया।
पहली पारी में 88 रन की बढ़त लेने वाले ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 76 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन आक्रमण के आगे संघर्ष कर रहे भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। पुजारा ने 142 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व एक छक्का जड़ा।
पहली पारी में कुह्नेमन के आगे टीम इंडिया घुटने टेके तो दूसरी पारी में लायन ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। लायन ने 64 रन देकर चेतेश्वर पुजारा सहित आठ बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी 197 रन पर स्कोर बनाया।
तब लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सकती है लेकिन लायन की घूमती हुई गेंदों के आगे टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेबस नजर आई।
नेथन लायन ने लंच के बाद पहले ओवर में ही शुभमन गिल को बोल्ड किया, जबकि 33 गेंदें खेलने के बाद रोहित शर्मा भी लायन की गेंद पर पगबाधा हो गये।
दो बड़े झटके के बाद विराट कोहली (13) को मैथ्यू कुह्नेमन ने तीखी टर्न होती हुई गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके बाद जडेजा 36 गेंद खेलने के बावजूद सिर्फ सात रन बनाकर चलते बने जबकि श्रेयस अय्यर ने चाय के बाद 27 गेंद पर 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कुल मिलाकर टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है।