जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 262 रनों का स्कोर किया। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी में बैटिंग कर रही है लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को आसानी से काबू कर लिया है।
समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट सौ रन से पहले ही गिर गए है। इससे पहले कल प्रतिभावान ऑलराउंडर अक्षर पटेल (74) के अर्द्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के सहारे भारत ने पहली पारी में शनिवार को ऑलआउट होने से पूर्व 262 रन बना लिये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए।