जुबिली स्पेशल डेस्क
इंदौर। भारत ने तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से पराजित कर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति को अपनाना पड़ा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया है लेकिन कंगारू टीम 28.2ओवर में 217 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली है।
इससे पहले शुभम गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105), सूर्यकुमार यादव (72 नाबाद) और केएल राहुल (52) रन की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन
भारत की ये है प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा