जुबिली स्पेशल डेस्क
इंदौर। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से पराजित कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया।
जायसवाल ने पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन की तूफानी पारी खेली जबकि जितेश शर्मा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। शिवम दुबे 32 गेंदों नाबाद 63 रनों की पारी की खेली। इस दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े।
अफगानिस्तान टीम के विकेट
- पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (14), विकेट- रवि बिश्नोई (20/1)
- दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (8), विकेट- अक्षर पटेल (53/2)
- तीसरा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (2), विकेट- शिवम दुबे (60/3)
- चौथा विकेट: गुलबदीन नईब (57), विकेट- अक्षर पटेल (91/4)
- पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (14), विकेट- रवि बिश्नोई (104/5)
- छठा विकेट: नजीबुल्लाह जादरान (23), विकेट- अर्शदीप सिंह (134/6)
- सातवां विकेट: करीम जनत (20), विकेट- अर्शदीप सिंह (164/7)
- आठवां विकेट: नूर अहमद (1), विकेट- अर्शदीप सिंह (170/8)
- नौवां विकेट: मुजीब उर रहमान (21), विकेट- रनआउट (171/9)
- दसवां विकेट: फजलहक फारूकी (0), विकेट- रनआउट (172/10)
भारतीय टीम के विकेट
- पहला विकेट: रोहित शर्मा (0), विकेट- फजलहक फारूकी (5/1)
- दूसरा विकेट: विराट कोहली (29), विकेट- नवीन उल हक (62/2)
- तीसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (68), विकेट- करीम जनत (154/3)
- चौथा विकेट: जितेश शर्मा (0), विकेट- करीम जनत (156/4)
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार.
अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान.