स्पेशल डेस्क
पुणे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दूसरा टेस्ट चौथे ही दिन रविवार को पारी और 137 रन से पराजित करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
भारत ने पहली बार ऐतिहासिक फॉलोआन दिया और मैच भी अपने पाले में चौथे दिन ही कर लिया। रविवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 189 रन पर ध्वस्त कर दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में यह लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गयी है।
इससे पूर्व कल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट की बदौलत भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 275 रन के स्कोर पर रोक कर पहली पारी में 326 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 601 रन बनाये थे। इस स्कोर में विराट कोहली ने डबल सेंचुरी लगायी थी जबकि मयंक अग्रवाल ने सैकड़ लगाया था। शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।