- IND vs SA 3rd Test Day 2
- भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों रोकी
- टीम इंडिया ने दो विकेट पर 57 रन बना लिए
जुबिली स्पेशल डेस्क
केपटाउन। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (42 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 210 रन के स्कोर पर रोक दिया है।
इस तरह से उसने 13 रन की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि भारत की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज
24 रन पर गिर गए लेकिन इसके बाद पुजारा और विराट ने पारी को संभाल लिया और दूसरे खेल समाप्त होने तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं।
इस तरह से भारत की कुल बढ़त 70 रन की हो गई है। पुजारा और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली है। स्टंप्स पर पुजारा 31 गेंदों में नौ रन और विराट 39 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।
मयंक अग्रवाल सात रन बनाकर कैगिसो रबादा की गेंद पर आउट हुए जबकि लोकेश राहुल 10 रन बनाकर मार्को यानसन का शिकार बने। इससे पूर्व बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23.3 ओवर में 42 रन देकर पांच चटकाये हैं।
इस तरह से उनकी गेंदबाजी के सहारे टीम इंडिया ने एक बार फिर इस टेस्ट में वापसी की है। उमेश यादव ने 64 रन पर दो विकेट, मोहम्मद शमी ने 39 रन पर दो विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 37 रन पर एक विकेट चटकाये है।
दूसरे दिन का स्कोरबोर्ड
भारत (पहली पारी) 223
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी
डीन एल्गर का पुजारा बो बुमराह 03
एडन मारक्रम बो बुमराह 08
केशव महाराज बो उमेश 25
कीगन पीटरसन का पुजारा बो बुमराह 72
वैन डर डुसेन का विराट बो उमेश 21
टेम्बा बावुमा का विराट बो शमी 28
काइल वेरेने का पंत बो शमी 00
मार्को यानसन बो बुमराह 07
कैगिसो रबादा का बुमराह बो ठाकुर 15
डुआने ओलिवियर अविजित 10
लुंगी एनगिदी का अश्विन बो बुमराह 03
अतिरिक्त : 18
कुल: 76.3 ओवर में 210 रन
विकेट पतन: 1-10, 2-17, 3-45, 4-112, 5-159, 6-159, 7-176, 8-179, 9-200, 10-210
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 23.3-8-42-5
उमेश यादव. 16-3-64-2
मोहम्मद शमी. 16-4-39-2
शार्दुल ठाकुर 12-2-37-1
भारत दूसरी पारी
लोकेश राहुल का मारक्रम बो यानसन 10
मयंक अग्रवाल का एल्गर बो रबादा 07
चेतेश्वर पुजारा खेल रहे 09
विराट कोहली खेल रहे 14
अतिरिक्त: 17
कुल: 17 ओवर में दो विकेट पर 57
विकेट पतन : 1-20, 2-24
गेंदबाजी
कैगिसो रबादा. 6-1-25-1
डुएन ऑलिवियेर 2-0-13-0
मार्को यानसन 5-3-7-1
लुंगी एनगिदी 3-3-0-0
केशव महराज 1-1-0-0