सैय्यद मोहम्मद अब्बास
टी-20 विश्व कप में अब तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। विश्व क्रिकेट की धाकड़ टीमें क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में पूरी तरह से फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है।
ग्रुप-ए में अब तक इंग्लैंड ने शानदार क्रिकेट खेली है और अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की राह पकड़ ली है जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट को हैरान किया है और तीन मुकाबले लगातार जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
दूसरी ओर भारत और वेस्टइंडीज जैसी टीमें इस छोटे फॉर्मेट में अब तक कमजोर साबित हुई है। आलम तो यह है कि दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है।
वरिष्ठ खेल पत्रकार असीम मुखर्जी ने भारत की हार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। असीम मुखर्जी ने जुबिली पोस्ट से खास बातचीत में कहा कि भारत की हार का सबसे बड़ा कारण है ओवर कॉन्फिडेंस।
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अभ्यास मैच में जीत हासिल करने के बाद कुछ ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी। इसका नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
असीम मुखर्जी ने कहा कि पाकिस्तान से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम का मनोबल टूट गया था। इसके साथ ही टीम इंडिया के दूसरा मुकाबला एक तरह से क्वार्टर फाइनल की तरह था। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम झुके कंधों के साथ मैदान पर उतरी थी। कही से नहीं लग रहा था कि कीवियों के खिलाफ मैदान पर जीत के लिए उतरी है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया था। कीवियों के खिलाफ मिली हार से भारत के लिए अब आगे की राह काफी मुश्किल भरी लग रही है।
वरिष्ठ खेल पत्रकार असीम मुखर्जी ने टीम चयन को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इस टीम में हार्दिक पांड्या क्यों है ये समझ से परे हैं।
उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या जब गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं तो उनको टीम में रखने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि टॉस के बॉस नहीं बनने की वजह से टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि यूएई ओंस का रोल भी काफी अहम होता है।
उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में ग्रुप-ए से इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। जहां तक दूसरी टीम की बात है इस ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंच सकती है।
वहीं ग्रुप बी से पाकिस्तान ने लगभग अपना सेमी फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। दूसरी टीम न्यूजीलैंड हो सकती है लेकिन अब भी भारत पहुंच सकता है।
अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत
- सबसे पहले तो भारत को बाकी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। यानी बाकी तीन मैचों में भारतीय टीम को बड़ी जीत हासिल करनी होगी।
- इस दौरान भारत को अपना रन रेट बेहतर रखना होगा। ये इसलिए जरूरी है कि न्यूजीलैंड करीबी मैच में अफगानिस्तान से हार जाता है, तब भारत का रन रेट बेहतर होने पर उसे सेमीफाइनल में जगह मिल सकती है।
- मौजूदा समय में भारत का नेट रन रेट -1.609 का है और दो मैचों में दो हार के बाद कोई अंक नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड का रन रेट +0.765 और अफगानिस्तान का रन रेट +3.097 का है।
न्यूजीलैंड से मिली हार भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। दरअसल इस हार की वजह से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है। ऐसे में अब अगर भारत सेमी फाइनल में पहुंचता है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।
- भारतीय टीम का शेड्यूल (Schedule of Indian Team)
- भारत बनाम अफगानिस्तान 3 नंबबर (अबु धाबी, शाम 7.30 बजे)
- भारत बनाम स्काटलैंड 5 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)
- भारत बनाम नामीबिया 8 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)