Tuesday - 29 October 2024 - 11:16 AM

World Cup Cricket : भारत-पाक मैच को लेकर थरूर के मुंह से ये क्या निकल गया

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। आलम तो यह है कि दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर रहा है। इसका असर अब खेल के मैदानों पर भी देखने को मिल रहा है। भारत ने पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा नहीं दिया है। हालांकि इससे भारत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही क्रिकेट को लेकर भी अब मांग उठ रही है विश्व कप में पाकिस्तान के साथ भारत न खेले। उधर आईसीसी ने साफ कर दिया है कि कार्यक्रम में अब कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

भारत-पाकिस्तान से क्रिकेट न खेले इसको लेकर नेताओं का बयान भी सामने आ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान को लेकर हाय-तौबा मचना तय माना जा रहा है।

थरूर ने मैच को लेकर कहा

साल 1999 में करगिल की लड़ाई के वक्त भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट विश्व कप मैच खेला था और जीत गया। इस साल मैच न खेलने से बिना लड़ाई के यह हार होगी। हमें क्रिकेट को अन्य कार्रवाई की जगह नहीं लेना चाहिए, जिसे सरकार को करना चाहिए।

Jubilee Post

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com