Saturday - 26 October 2024 - 8:09 AM

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, पिछले 24 घंटे मिले 23000 से अधिक नए केस

जुबिली न्यूज़ डेस्क 

देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड ली है। नए साल में फरवरी और फिर मार्च में अबतक जिस तरह केसेज बढ़े हैं, उससे यह सवाल उठने लगा है कि क्‍या भारत में कोविड की दूसरी लहर आ चुकी है।

भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23285 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11308846 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 117 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15157 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देशभर में अभी तक 1,09,53,303 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं तो वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,58,306 पहुंच गया है।

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां इस महामारी ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को बहुत चिंताजनक बताया।

ये भी पढ़े: ‘भाजपा को वोट न दो, इसने तो पूरा देश बर्बाद कर दिया’

ये भी पढ़े:तो इस दिन से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।  नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया।

उन्होंने 15 से 21 मार्च तक नागपुर में लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा, ”हम ऐसे हालात में पहुंच रहे हैं जहां (कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए) फिर से ये कदम उठाए गए हैं।

पॉल ने कहा, महाराष्ट्र में मामलों में बढ़ोतरी पर हम बहुत चिंतित हैं। इस वायरस को हल्के में नहीं लें। यह अनपेक्षित रूप से आ सकता है। अगर हमें संक्रमण से मुक्त रहना है तो कोविड-19 के संदर्भ में उचित तौर-तरीका, रोकथाम रणनीति अपनाने के साथ टीकाकरण का रास्ता अपनाना होगा। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे जिले जहां पर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर पात्र लोगों के टीकाकरण के काम में तेजी लानी होगी।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,317 मरीज मिले जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद कुल मामले 22,66,374 पहुंच गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 57 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है।

बीते साल सात अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 7,193 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद कुल 21,06,400 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com