जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर जी-जान से लगे हैं. संक्रमण रोकने के हर संभव उपाय चल रहे हैं लेकिन कोरोना की बेकाबू रफ़्तार लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. इस संक्रमण के मामले में भारत आज रूस को हराकर दुनिया में तीसरे नम्बर पर पहुँच गया. भारत से आगे अब सिर्फ ब्राजील और अमेरिका ही बचे हैं.
अमेरिका में कोरोना से 29 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. ब्राजील 15 लाख संक्रमितों के साथ दूसरे नम्बर पर है. भारत छह लाख 87 हज़ार मरीजों के साथ दुनिया में तीसरे नम्बर पर पहुँच गया.
दरअसल रूस कोरोना के शिखर को छू चुका है और अब वहां यह बीमारी ढलान पर है. मई में जब भारत में ढाई से तीन हज़ार मरीजों की बढ़ोत्तरी हो रही थी तब रूस में रोजाना आठ से नौ हज़ार मरीज़ बढ़ रहे थे लेकिन अब हालात बदल गये हैं. रूस में अब साढ़े छह हज़ार के औसत से मरीज़ बढ़ रहे हैं तो भारत में यह संख्या 18 से 20 हज़ार रोजाना की हो गई है. इसी का नतीजा है कि भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : डॉ. फरज़ाना ने इंगलैंड में बढ़ाया भारत का मान
यह भी पढ़ें : DIG जेल संजीव त्रिपाठी PGI में एडमिट
यह भी पढ़ें : बढ़ते अपराध पर प्रियंका ने योगी से पूछा- जवाबदेही किसकी है?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इन्साफ का दम घोंटते खादी और खाकी वाले जज
भारत में कोरोना की रिकवरी रेट पहले की अपेक्षा बहुत बेहतर हुई है. भारत में रिकवरी रेट 60 फीसदी हुआ है जबकि रूस में यह 66 फीसदी हो गया है. ज़ाहिर है कि रूस में मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की बात करे तो रूस की अपेक्षा भारत में लगभग दूनी मौतें हुई है. रूस में दस हज़ार लोगों की जान गई है जबकि भारत में 19 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.