जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना का तांडव जारी है। हर दिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। कोई कोरोना से मर रहा है तो व्यवस्था की मार से। लोग अपनों को ऑक्सीजन के लिए तड़़पते मरते देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का दर्द दिख रहा है। कोरोना से लडऩे के इंतजाम न होने, ऑक्सीजन की कमी, अस्पतालों में बेड की कमी जैसी बड़ी समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार केंद्र सरकार की आलोचना हो रही है।
इसी कड़ी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर मोदी सरकार पर बिफरती नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर भड़कते हुए कहा कि अब भारत को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है।
स्वरा ने पत्रकार शेखर गुप्ता के एक ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि, इंडिया को अब नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। जब तक भारतीय अपने प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं!
दरअसल वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने अपने पोस्ट में गुस्साते हुए लिखा था- ‘मोदी को नई टीम की जरूरत है।’ अगर पीएमओ चाहता है कि चलता रहे, बढ़ता रहे।’
वहीं स्वरा भास्कर के पोस्ट को देख कर कई यूजर्स रिएक्ट करना शुरू कर दिए। भाव्या नाम की एक यूजर ने लिखा- चलो यथार्थवादी होकर बात करते हैं। क्या आपको लगता है कि वास्तव में कोई भी सत्ताधारी पार्टी इसे बेहतर तरीके से संभाल सकती है? मैं मौजूदा स्थिति को नजरअंदाज करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारत का चिकित्सा ढांचा दशकों से ऐसा ही है। देश तब भी खराब स्थिति में था जब हमारे पास अलग-अलग पीएम थे। बदलाव करने में समय लगता है।
वहीं एक अन्य यूजर सोनिका कुमार ने कहा- योगी जी के बारे में क्या बोलेंगी आप? मैं शर्त लगाता हूं कि आप जल्द बदलने के लिए कहेंगे! दूसरे यूजर कुंवर अजय प्रताप ने कहा- 2024 तक सहन करो, उसके बाद योगी जी को सहन करना है तुम्हें। हम तो बहुत खुश हैं। बाकी अपना देख लो।
यह भी पढ़ें : आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन
यह भी पढ़ें : दक्षिण में नये लीडर स्टालिन शुक्रवार को लेंगे CM पद की शपथ
यह भी पढ़ें : …तो फिर रद्द हो सकते हैं ओलंपिक गेम्स
कैलाश नाम के यूजर ने कहा- नहीं भारत को नई सरकार की कोई जरूरत नहीं है। देश को गवर्नमेंट के नए स्ट्रक्चर की जरूरत है। जहां गैर जिम्मेदार मंत्रियों और अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जा सकता है। हमें सत्ता की इस नैतिक रूप से दूषित मानसिकता से छुटकारा पाने की आवश्यकता है और इसके बजाय उन्हें याद दिलाना है कि वे देश के लोगों द्वारा चुने गए हैं।
वैभव नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया-शायद आप महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर भी सेम बात कह सकती हैं। दूसरी लहर के लिए महारास्ट्र जिम्मेदार था।
यह भी पढ़ें : भारतीय मालवाहक पोत के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चीफ इंजीनियर की मौत
यह भी पढ़ें : प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ड्यूटी से गायब डॉक्टरों की आयी शामत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है