- तेंदुलकर की अगुआई में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया
इंडिया मास्टर्स ने क्रिकेट प्रेमियों को पुरानी यादों में लौटने का मौका देते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
रविवार को एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 पर रोक दिया, फिर अंबाती रायुडू (74) और सचिन तेंदुलकर (25) की शानदार पारियों की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने 149/4 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की।
- कैसे जीता इंडिया मास्टर्स ने फाइनल?
- गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज को 148/7 पर रोका
वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और खुद पारी की शुरुआत करने उतरे। ड्वेन स्मिथ (45) और लेंडल सिमंस (57) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन विनय कुमार (3/26), शाहबाज नदीम (2/12) और पवन नेगी (1/22) की कसी हुई गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
लारा (6) और स्मिथ ने तेज शुरुआत की, लेकिन विनय कुमार ने लारा को आउट कर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद स्मिथ, विलियम पर्किन्स और रवि रामपॉल जल्दी पवेलियन लौटे। हालांकि, लेंडल सिमंस (57) और दिनेश रामदीन (12 नाबाद) ने संघर्ष किया, लेकिन अंत में वेस्टइंडीज मास्टर्स 148/7 तक ही पहुंच सका।
रायुडू और तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी, इंडिया मास्टर्स बना चैंपियन
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही। सचिन तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। तेंदुलकर ने अपने क्लासिक स्ट्रोक्स से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन टीनो बेस्ट की तेज गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद रायुडू ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे सुलेमान बेन की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक इंडिया मास्टर्स जीत के करीब पहुंच चुका था। अंतिम क्षणों में स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16) ने दो छक्के जड़कर टीम को चैंपियन बना दिया।
- संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज मास्टर्स: 148/7 (लेंडल सिमंस 57, ड्वेन स्मिथ 45; विनय कुमार 3/26, शाहबाज नदीम 2/12)
इंडिया मास्टर्स: 149/4 (अंबाती रायुडू 74, सचिन तेंदुलकर 25, स्टुअर्ट बिन्नी 16 नाबाद; एश्ले नर्स 2/22)
इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर IML 2025 का खिताब अपने नाम किया।