- अप्रैल में ही 21 राज्यों को 971 अरब रुपये का नुकसान
- महाराष्ट्र में करीब 132 अरब रुपये के राजस्व का नुकसान
स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना के मामले अब पहले से ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। देश में करीब 78003 लोग कोरोना की चपेट में है। कोरोना को देखते हुए मोदी सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस वजह से देश को आर्थिक चोट ज्यादा पहुंची है। लॉकडाउन की वजह से देश के 21 राज्यों को 971 अरब को रुपया का आर्थिक नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के दौरान के आर्थिक नुकसान राज्यों को खूब हुआ है। इस बाद का खुलासा क्रेडिट एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च में हुआ है।
ये भी पढ़े: जानें वित्त मंत्री ने किसको क्या दिया?
ये भी पढ़े: मजदूर बोले… सोचा नहीं था ऐसे भी दिन देखने पड़ेंगे
ये भी पढ़े: कोरोना काल में बढ़ सकती हैं सीएम योगी की मुश्किलें
कोरोना ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में तबाही मचायी है। ऐसे में वहां पर सबसे ज्यादा आर्थिक चोट पहुंची है। क्रेडिट एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुसार महाराष्ट्र में करीब 132 अरब रुपये के राजस्व का नुकसान आंका गया है जबकि यूपी भी कोरोना वायरस ने तेजी से अपनी जड़े मजबूत किया और इस वजह से उत्तर प्रदेश को 111.20 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। इसके आलावा कर्नाटक को 71.17 अरब रुपया और गुजरात को 67.47 अरब रुपये की आर्थिक चोट पहुंची है।
ये भी पढ़े: प्रियंका ने योगी से पूछा- थके हुए कदमों से किसका भविष्य खींचा जा रहा है?
ये भी पढ़े: आत्मनिर्भरता, लोकल और तपस्या
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रमुख अर्थशास्त्री और निदेशक डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि इस समय केंद्र के साथ-साथ राज्य भी नकदी के कमी से जूझ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा राज्यों को नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि कोरोना के खिलाफ वास्तविक लड़ाई राज्य लड़ रहे हैं और उससे संबंधित खर्च भी वे खुद ही कर रहे हैं।