न्यूज डेस्क
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दुनिया भर में करीब 12 हजार पहुंच गई है। इसके संक्रमण का असर भारत में भी तेजी से फ़ैल रहा है। देश के हालात को और ज्यादा बिगड़ने न पाए इसीलिए प्रधानमंत्री ने रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री पीएम मोदी द्वारा किये गये आह्वान को लेकर पूरा देश तैयार हैं। जनता कर्फ्यू सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक रहेगा। खास बात ये है कि पीएम के इस आह्वान को जनता पूरी तरह से अपना रही है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोग घरों में ही हैं।
जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिख रहा है राजधानी लखनऊ में मेट्रो सेवा से लेकर बस सेवा तक सब बंद है। सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीर आ रही है।
इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता कर्फ्यू जारी है। आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी तैयार रहे।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा लखनऊ, बेंगलुरु सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं। कई राज्यों में बसों पर भी पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा ट्रेन सुविधा से लेकर कई सारी उड़ानें भी रद्द की गई हैं। इस बीच दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन ने ये कहा कि रविवार को दिल्ली में ऑटो टैक्सी नहीं चलेंगे।
भारत में कितने केस आए सामने
भारत में अभी तक कुल 333 केस सामने आए हैं। इनमें से 28 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 301 मामले सक्रिय हैं यानी इनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौतें हुई हैं।