न्यूज डेस्क
साल 2020 में शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक का आयोजन भारत करेगा। यह पहला मौका है जब भारत आठ देशों के इस वैश्विक संगठन की मेजबानी करेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं होने वाली इस बैठक में भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को निमंत्रण देगा।
हालांकि, इस बारे में पाकिस्तान के अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पाकिस्तान भारत में होने वाले समिट में हिस्सा लेने का न्योता मंजूर करेगा या नहीं।
जबकि एक भारतीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि प्रोटोकॉल और सम्मेलन के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का निमंत्रण दिया जा सकता हैं। लेकिन ये पाकिस्तान पर निर्भर करेगा कि वह इस समिट में हिस्सा लेना चाहता है या नहीं। हालांकि अभी इस सम्मलेन में काफी वक्त है।
एससीओ के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने बताया कि, ‘इस बार शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक का आयोजन भारत करेगा। ऐसा पहली बार होगा जब भारत इस बैठक की मेजबानी करेगा। बता दें कि भारत के अलावा पाकिस्तान, रूस, कजाखकिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान एससीओ के सदस्य हैं।
हालांकि पिछली बार इसका आयोजन किर्गिस्तान में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी देशों से अपील की गई थी कि वह अपने-अपने देशों से सभी प्रकार के आतंकवाद पर रोक लगाने की हर मुमकिन कोशिश करें। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खाने ने शिरकत की थी। बता दें कि एससीओ की बैठक जुलाई में प्रस्तावित है।