जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: चीन में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत सरकार भी अब एक्शन मोड में आ चुकी है. भारतीय एयरपोर्ट्स पर कल यानी शनिवार से कोरोना की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार ही उठाएगी.
चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज
चीन में कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी का दावा है कि चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही 24 घंटे में 5 हजार मौतें हो रही हैं। ऐसा ही चलता रहा तो जनवरी में डेली केसेस बढ़कर 37 लाख पर पहुंच जाएंगे। वहीं, मार्च में यह आंकड़ा 42 लाख हो जाएगा।
US में संक्रमितों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार
हालांकि, चीन की ओर से आधिकारिक आंकड़ों में गुरुवार को महज 4 हजार नए मामले बताए गए। इसके पहले एयरफिनिटी ने अपने अनुमान में बताया था कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं। उधर, दुनिया में भी केस बढ़ रहे हैं। US में संक्रमितों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा। जापान में 8 महीने में 41 बच्चों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ मंडल ने जीती राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता
सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे
चीन के अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने एक बार फिर बॉर्डर सील करना शुरू कर दिया है। युन्नान प्रांत में म्यांमार से सटे रुइली शहर में सीमा पार करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे और अलार्म लगा दिए गए हैं। इतना ही नहीं मोशन सेंसर और इलेक्ट्रिफाइड फेंसिंग भी लगाई है।
ये भी पढ़ें-ये तस्वीर पुतिन के गुस्से को बढ़ाने के लिए काफी है !