Tuesday - 29 October 2024 - 6:22 PM

अगर भारत न होता तो अफगानिस्तान यहां न होता

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

एक ऐसा देश जो आज भी बारूद के ढेर पर बैठा है। जहां कदम-कदम पर मौत दस्तक देती है। जहां पर औरतों को खुलकर सांस लेने की आजादी नहीं है। एक ऐसा मुल्क जहां पर बात-बात पर गोलियों चलना आम बात है। एक ऐसा देश जहां पर धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता है और जहां पर अमन-चैन नाम की कोई चीज बची नहीं  है लेकिन इस सब के बीच आज वहां के लोग उत्सव मना रहे हैं और पूरा मुल्क जश्न में डूब गया है।

लोगों को ये एहसास ही नहीं हो रहा है वो उस देश में रहते हैं जहां पर मौत की आहट कब उसके दरवाजे पर आ जाये किसी को पता नहीं है लेकिन इस सब की परवाह किये बगैर लोग ईद की तरह जश्न मना रहे हैं क्योंकि उनके मुल्क के लडक़ों ने विश्व क्रिकेट पटल पर कंगारुओं को मिट्टी में मिलाकर रख दिया है।

पिछले साल विश्व कप में मैक्सवेल ने किसी तरह से कंगारुओं को हार से बचा लिया था लेकिन टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से पराजित कर बता दिया है कि आने वाला कल उनका है और एशियाई क्रिकेट में एक और मजबूत टीम के तौर पर अपनी छाप छोड़ रही है।

इस शानदार जीत के बाद अफगानी खिलाडिय़ों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए खूब सेलिब्रेट किया। साथ ही अफगानिस्तान में फैंस ने भी जमकर जश्न मनाया। अफगानिस्तान की जीत के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

जिस देश में बम-धमाकों की आवाज सुनी जाती थी वहां पर पटाखे छोड़े जा रहे हैं और लोग जश्न में ऐसे खो गए है जैसे मानों उनके घर में ईद हो।

अफगानिस्तान क्रिकेट के यहां तक पहुंचने पर भारत का खास योगदान है। अफगानिस्तान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान टीम को भी पीछे छो? दिया है। भारत में पिछले साल खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया था।

2024 टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पिछले साल इस टीम के साथ अजय जडेजा जुड़े थे और उन्होंने इस टीम में नया जोश और जीत का जज्बा भरा, जिसका पूरा फायदा अफगानिस्तान क्रिकेट को मिल रहा है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को यहां तक पहुंचने में भारत का रोल काफी अहम रहा है क्योंकि अफगानिस्तान में तनाव और आतंक जैसे हालात होने के चलते आज तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाया है।

आतंक के खौफ की वजह से अफगान को भारत में अपना घरेलू मैदान बनाने पर मजबूर होना पड़ा और बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट विकास के लिए बेहतर सुविधाएं दी हैं। अफगानिस्तान की टीम भारत में ग्रेटर नोएडा, देहरादून और लखनऊ में अपने इंटरनेशनल मैच खेलती है।

लखनऊ, देहरादून, नोएडा में उसे रहकर अपने आपको इंटरनेशनल लेवल तैयार करने का मौका भारत की वजह से अफगानिस्तान को मिला। कुल मिलाकर भारत में रहकर अफगानिस्तान क्रिकेट  अब विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाता हुआ नजर आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com