Wednesday - 30 October 2024 - 6:47 AM

विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत के पास जीत का सुनहरा मौका

विशाखापत्तनम। शुभमन गिल की 104 रनों की शतकीय और अक्षर पटेल की 45 रनों की पारी के बल पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रन बनाने में कामयाब हुए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन बना लिये है और उसे जीत के लिए 332 रनों की और जरूरत है। मैच का अभी दो दिन का खेल बाकी है।

इंग्लैंड के टॉम हार्टली के चार विकेट और रेहान अहमद की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में संघर्ष करती हुई नजर आई और सिर्फ 255 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह से भारत को 398 रनों की विशाल बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दिन का खेेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन बना लिये है और जैक क्रॉली नाबाद 29 रन और रेहान अहमद नाबाद नौ रन क्रीज पर मौजूद थे। रवि अश्विन ने बेन डकेट को 28 रन पर आउटकर भारत को इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला विकेट दिलाया।

Shubman Gill celebrates his third Test century without much fanfare•Feb 04, 2024•BCCI
  • यशस्वी जायसवाल कैच रूट बोल्ड एंडरसन 17
  • रोहित शर्मा बोल्ड एंडरसन 13
  • शुभमन गिल कैच फोक्स बोल्ड बशीर 104
  • श्रेयस अय्यर कैच स्टोक्स बोल्ड हार्टली 29
  • रजत पाटीदार कैच फोक्स बोल्ड रेहान 09
  • अक्षर पटेल पगबाधा हार्टली 45
  • श्रीकर भरत कैच स्टोक्स बोल्ड रेहान 06
  • रवि अश्विन कैच फोक्स बोल्ड रेहान 29
  • कुलदीप यादव कैच डकेट बोल्ड हार्टली 00
  • जसप्रीत बुमराह कैच बेयरस्टो बोल्ड हार्टली 00
  • मुकेश कुमार नाबाद 00
  • अतिरिक्त तीन रन
  • कुल 78.3 ओवर में 255 रन पर ऑल आउट
  • विकेट पतन: 1-29, 2-30, 3-111, 4-122, 5-211, 6-220, 7-228, 8-229, 9-255, 10-255
  • जेम्स एंडरसन. 10-1-29-2
  • शोएब बशीर 15-0-58-1
  • रेहान अहमद 24.3-5-88-3
  • जो रूट 2-1-.1-0
  • टॉम हार्टली 27-3-77-4
  • इंग्लैंड दूसरी पारी
  • जैक क्रॉली नाबाद 29
  • बेन डकेट कैच भरत बोल्ड अश्विन 28
  • रेहान अहमद नाबाद 09
  • अतिरिक्त 1 रन
  • कुल 14 ओवर में एक विकेट पर 67 रन
  • भारत गेंदबाजी..
  • गेंदबाज
  • जसप्रीत बुमराह 5-1-9-0
  • मुकेश कुमार 2-0-19-0
  • कुलदीप यादव 4-0-21-0
  • रवि अश्विन 2-0-8-1
  • अक्षर पटेल 1-0-10-0
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com