- राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका
- स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोप में फंसीं, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारतीय टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब भारत की स्टार स्प्रिंटर धनलक्ष्मी का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाई गईं है। उनके पॉजिटिव पाये जाने से भारतीय एथलेटिक टीम के चार गुणा 100 मीटर रिले में मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
धनलक्ष्मी ने पिछले साल दुती चंद को 100 मीटर रेस में हराकर एकाएक मीडिया में छा गई थी। इसके आलावा उन्होंने पिछले महीने 200 मीटर में हिमा दास जैसी बड़ी एथलीट को पछाड़ा था। स्थानीय मीडिया की माने तो डोप टेस्ट के लिए धनलक्ष्मी का सैंपल एआईयू ने लिया था. धनलक्ष्णी के सैंपल में स्टेरायड पाया गया है।
इसके बाद उनपर फौरन एक्शन लिया गया और फिलहाल धनलक्ष्मी को बैन कर दिया गया है। इसी के चलते फिलहाल धनलक्ष्मी को बैन कर दिया गया है और वह कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं पाएंगी. इसके अलावा धनलक्ष्मी के युगेन में चल रही विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक उनका सैंपल भारतीय एथलीटों की विदेश में तैयारियों के दौरान लिया था। वहीं देश में नाडा की टेस्टिंग में वह निगेटिव आईं थी। पिछले कुछ माह के दौरान यह तीसरा मामला है, जब एआईयू की ओर से भारतीय एथलीट को डोपिंग में पकड़ा गया है।
इससे जेवेलिन थ्रोअर राजिंदर सिंह, टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रहने वाली डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर भी एआईयू की टेस्टिंग में पॉजिटिव आई थीं।