जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोविड की वजह से चीन से भारत आ गए बीस हज़ार भारतीय छात्रों को वापस लौटने की इजाज़त न देने की वजह से भारत ने भी चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने चीनी पर्यटकों का वीजा सस्पेंड कर दिया है. हालांकि भारत अभी भी चीनी नागरिकों को व्यापार, राजनयिक और आधिकारिक वीजा दे रहा है लेकिन जापान और अमेरिका के नागरिकों को जारी किये गए वीजा को छोड़कर दस साल की वैधता वाले भारतीय पर्यटक वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं. भारत ने यूके और कनाडा के नागरिकों के भी ई-पर्यटक वीजा पर भारत आने पर रोक लगा दी है.
पिछले महीने भारत यात्रा पर आये चीन के विदेश मंत्री वांग यी के सामने भारती विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन में पढ़ाई कर रहे बीस हज़ार उन छात्रों का मुद्दा रखा जो कोविड के दौरान लौटकर भारत आ गए थे लेकिन महामारी खत्म होने के बाद जब उन्होंने वापस चीन जाना चाहा तो चीन ने उन्हें वापस चीन लौटने की इजाज़त नहीं दी. चीन के विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर जल्द फैसले की बात कही थी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी इस मुद्दे पर चीन ने कोई फैसला नहीं लिया.
कोविड के दौर में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पूरी तरह से बंद कर दी थीं. 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद भारत ने 156 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा की सुविधा फिर से शुरू कर दी लेकिन चीन, यूके और कनाडा को जारी किये गए दस साल की वैधता वाले भारतीय पर्यटक वीजा को सस्पेंड करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बना रोबोट चीन की कम्पनियों को देगा टक्कर
यह भी पढ़ें : चीन में डरावने हुए कोरोना के आंकड़े
यह भी पढ़ें : चीन : बेकाबू हुआ कोरोना, शंघाई शहर में लगा लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड