न्यूज़ डेस्क
भारत में आये दिन कोरोना वायरस के नए मामले आने के बाद अब इससे मरने वालों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। पूरी तरह से पैर पसार चुके कोरोना से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। ऐसा पहला मामला सामने आया है। मृतक की उम्र करीब 76 साल बताई जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं। इससे आकड़ा 75 तक पहुंच गया है।
इन 75 मामलों में दिल्ली में छह, हरियाणा में 14, केरल में 17, राजस्थान में तीन, तेलंगाना में एक, उत्तर प्रदेश में 11, लद्दाख में तीन, तमिलनाडु में एक, जम्मू-कश्मीर में एक, पंजाब में एक, कर्नाटक में चार और महाराष्ट्र में 11 हैं।
वहीं दूसरी तरफ इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इटली में इस बीमारी से 189 लोगों की मौत हुई है। इटली में मात्र दो हफ्ते के भीतर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1016 हो गई है।
जबकि बात करें पूरी दुनिया की तो दिसंबर 2019 में शुरू हुए कोरोना से अबतक एक लाख 27 हजार 70 मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से 4687 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका कहर दुनिया के 115 देशों में देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में 31 तक स्कूल कॉलेज बंद
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल तक सब कुछ 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। साथ ही उत्तराखंड के भी सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कई खेल कार्यक्रम रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं।
वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने दुनिया में किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीज़ा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। कार्ड होल्डर को दी जाने वाली वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा को भी 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। ये रोक सभी हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर 13 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।
इरान में फंसे छह हजार भारतीय
वहीं ईरान में अब तक करीब छह हजार भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के 1100 तीर्थयात्रियों के अलावा जम्मू कश्मीर और केरल सहित अन्य राज्यों के 300 छात्र और गुजरात, केरल व तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों के 1000 मछुआरे भी शामिल हैं।
बनाये गये 52 टेस्टिंग सेंटर
अब तक भारत में कोरोना की टेस्टिंग के लिए 52 सेंटर बनाये गये हैं। इसके अलावा 56 सैंपल एकत्र करनेवाले सेंटर भी बनाए गए हैं। वहीं बीते दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।