न्यूज डेस्क
संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला। भारत ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के आरोपों का करारा जबाव दिया है।
सुयंक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है।
पाकिस्तान की पोल खोलते हुए विदिशा मैत्रा ने कहा कि इस बात को क्या पाकिस्तान स्वीकार करेगा कि वो दुनिया का एकमात्र देश है जो वैसे शख्स को पेंशन देता है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा और ढ्ढस्ढ्ढस् जैसे आतंकियों की लिस्ट में रखा है।
Vidisha Maitra, First Secretary MEA exercises India's right of reply to Pakistan PM Imran Khan's speech: Will Pakistan acknowledge that it is the only govt in the world that provides pension to an individual listed by the UN in the Al-Qaeda and Daesh sanctions list? pic.twitter.com/UeNqRuMNFv
— ANI (@ANI) September 28, 2019
मैत्रा ने कहा कि मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए जिनकी संख्या 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पाकिस्तान को इतिहास नहीं भूलना चाहिए और याद रखना चाहिए कि 1971 में उन्होंने अपने लोगों के साथ क्या किया था।
यूएन में भारत की सबसे नई सदस्य विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान के पीएम जिस तरह से न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देते हैं वो एक राजनेता का व्यवहार नहीं है, बल्कि एक छोटे नेता का व्यवहार है।
यह भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न पर महिला आईएएस ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : ‘कर्फ्यू हटते ही कश्मीर में होगा खून-खराबा’
यह भी पढ़ें : बेटी ने पूरा किया सुषमा स्वराज का वादा