सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। आज की बात है मैं काम से शहर से बाहर था लेकिन मेरा पूरा ध्यान इकाना स्टेडियम पर लगा हुआ था। इस वजह से मैं वहां की अपडेट ले रहा था।
दूसरी तरफ पिछले तीन दिनों से मेरे फोन बार-बार बज रहा है और सामने वाला यहीं बोलता है भाई मुझे भारत इंग्लैड मैच का PASS चाहिए। मैं सोच में थोड़ी देर पड़ गया और बोला देखता हूं।
आईपीएल की तरफ विश्व कप के PASS का दबाव मेरे ऊपर पड़ गया। शुक्र था कि शहर के बाहर था नहीं तो ये लोग PASS-PASS कह कह कर मेरी जान खा लेते।
उधर इकाना स्टेडियम से मुझे ताजा हालात पता लग रहे थे। दरअसल मेरे कुछ सूत्र मुझे वहां की पल-पल भर की अपडेट दे रहे थे। कैसे वहां पर एक-एक पास के लिए मारा-मारी थी।
इतना ही नहीं लोग एक-एक PASS के लिए अपनी संभावना को तलाश रहे थे।। हालात तो ये भी हो गए है कि PASS के चक्कर में लोगों के संबंध एक दूसरे से खराब होते हुए नजर आये।
भारत इंग्लैंड मैच का क्रेज चरम पर
विश्व कप के पांच मुकाबले यहां पर खेले जा रहे हैं। अब तक तीन मैचों हो चुके हैं। लेकिन असली मुकाबला रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है।
इस मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है लेकिन मैच से ज्यादा अगर किसी और चीज की चर्चा हो रही है तो वो टिकट की। दरअसल अभी तक इकाना में खेले गए तीन मुकाबलों में दर्शकों का टोटा देखने को मिला था लेकिन कल होने वाले मुकाबले में स्टेडियम पूरी तरह से भरा रहे तो इसमें हैरानी कोई बात नहीं होगी लेकिन टिकटों की कालाबाजारी और PASS के जुगाड़ के लिए ये मुकाबला अब चर्चा में आ गया है। हालत तो ऐसी हो गए है कि UPCA भी अब मैच के टिकटों को लेकर जवाब नहीं दे पा रहा है।
आनलाइन कब टिकट बिक गए ये किसी को पता नहीं है जबकि काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की बात सामने आई थी लेकिन वो भी हवा-हवाई रही है। विश्व कप का रोमांच अब चरम पर है।
भारत की टीम जीत के रथ पर सवार है। उसने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तार, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। ऐसे में लगातार पांच मैच जीतने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है। अब उसका अगला मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है।
रोहित और विराट भी लखनऊ में खेलने जा रहे हैं तो क्रिकेट फैंस अब आपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं और किसी तरह इस मुकाबले का टिकट हासिल करना चाहते हैं।
जुबिली पोस्ट ने कई लोगों से बात की तो पता चला कि लखनऊ में इससे पहले विश्व कप के तीन मैचो को लेकर भले उनमें क्रेज न हो लेकिन भारत और इंग्लैंड मैच को लेकर उनकी दीवानगी अब चरम पर है।
अभी तक तीन मैचों में दर्शकों का हूजुम इकाना में उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचा है लेकिन अब आयोजकों को उम्मीद है भारत और इंग्लैंड के मैच के दिन स्टेडियम पूरी तरह से भर जायेगा। दूसरी तरफ टिकट का जुगाड़ लगाने की कवायत तेज हो गई है। अभी तक तीन मैचों में दर्शकों से दूर रहने वाला इकाना स्टेडियम कल के मैच में भरा रहेगा।
भारत-इंग्लैंड मैच के लिए संभावित खिलाड़ी
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड : डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड