Tuesday - 29 October 2024 - 8:33 AM

T20 WC : जीत के साथ ‘कैप्टन’ कोहली को विदाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत ने अपने दोनों प्रमुख स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के तीन तीन विकेटों के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और लोकेश राहुल (नाबाद 54) रन की तूफानी पारी के बदौलत नामीबिया को सोमवार को नौ विकेट से पराजित कर टी-20 विश्व कप में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया है।

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में एक विकेट पर 136 रन बनाकर नौ विकेट से जीत हासिल कर ली।

मात्र 16 रन पर तीन विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया है।

टी 20 विश्व कप में भारत के सफर पर एक नज़र 

  • पाकिस्तान- 10 विकेट से हार
  • न्यूजीलैंड- 8 विकेट से हार
  • अफगानिस्तान- 66 रनों से जीत
  • स्कॉटलैंड- 8 विकेट से जीत
  • नामीबिया- 9 विकेट से जीत

विराट ने जीत के बाद क्या कहा

नामीबिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट को सही करने का यही वक्त था, हमने पिछले 6-7 साल में बेहतरीन काम किया है। भले ही इस वर्ल्डकप में ना जीते हो लेकिन टीम के इस ग्रुप ने शानदार काम किया है और एक-दूसरे का साथ दिया है. जिस तरह से हमने आखिरी तीन मैच खेले हैं, वो शानदार रहे और हम वैसे ही खेलते हैं।

विराट कोहली ने कहा कि शुरुआती 2 मैच में हम बहादुरी से नहीं खेले, इसी वजह से आगे हमारा सफर मुश्किल हुआ।विराट कोहली ने रवि शास्त्री समेत अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की भी बात की और कहा कि उन्होंने शानदार काम किया। वह हमारे इस बड़े परिवार का हिस्सा ही हैं, जो हमेशा साथ रहे।

टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली की कैप्टेंसी पर एक नज़र

  • महेंद्र सिंह धोनी- 72 मैच, 41 जीत, 28 हार
  • विराट कोहली- 50 मैच, 30 जीत, 16 हार
  •  रोहित शर्मा- 19 मैच, 15 जीत, 4 हार
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com