- पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक मामलें
- दिल्ली में भी 24 घंटे में 3 हजार 630 केस
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा चार लाख से पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 15,413 नए मामले सामने आए हैं जबकि 306 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 13,254 पहुंच गई है।
राहत की बात ये है कि देश में अब तक 2,27,756 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मामलों की संख्या 1,69,451 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य के तौर पर दिल्ली और महाराष्ट्र ने सबको पीछे छोड़ दिया है।
राजधानी दिल्ली में बीती 12 जून के बाद से हर दिन दो हजार से अधिक मामलें सामने आ रहे हैं लेकिन बीती शनिवार को ये यहां रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हुई और 3630 नए मामलें सामने आये जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है।इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के 56,746 केस हो गए हैं।
बीते दिन एक लाख 90 हजार से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर की ओर से बताया गया कि शनिवार को एक लाख 90 हजार 730 कोरोना वायरस के टेस्ट हुए, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं।अब तक 68 लाख,07 हजार, 226 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा मामलें
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलें ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को कोरोना के 15 हजार 413 नए मरीज मिले और 306 मरीजों की जान गई।
दुनियाभर में 89 लाख से ज्यादा कोरोना के मामलें
वहीं पूरी दुनिया में कोरोना अभी तक कोहराम मचा रखा है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से चार लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 89 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 47 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।