- पिछले करीब दो महीने के दौरान साप्ताहिक पाॅजिटिविटी रेट 3 फीसद से भी कम दर्ज की गई है
- पिछले 69 दिनों में यह दर 2.62 फीसद रही है
- दैनिक पाॅजिटिविटी रेट 2.80 फीसद दर्ज की गई
- देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
- रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है
- एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं
- कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी जा रही है।
दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामलों की रफ्तार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। देश भर के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के आंकड़े पिछले 8 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 47,092 नए मामले सामने आए हैं जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 41,965 था। साथ ही देश में 509 लोगों की मौत हुई है, जबकि बुधवार को 460 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। 35,181 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए है। इसका मतलब है कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए।
यह भी पढ़ें : तालिबान के डर से अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार ने छोड़ा देश
यह भी पढ़ें : अशरफ गनी के अफगान छोड़ने पर भड़के ट्रंप, कहा-धोखेबाज हैं…
यह भी पढ़ें : 5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
मालूम हो कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 89 हजार 583
- कुल मौत- चार लाख 39 हजार 529
- कुल टीकाकरण- 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार डोज दी गई