Wednesday - 20 November 2024 - 7:12 PM

24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस और मौतें

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब देश का रिकवरी रेट 27.41 % हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कुल 32138 सक्रिय मामले हैं, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन में कार बिकी न मोटरसाइकिल, लेकिन बिके हजारों ट्रैक्टर्स

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है।

वहीं इसी बीच गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़े: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा क्यों पड़ा खटाई में ?

इसलिए आया उछाल

कोरोना केसों में उछाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लव अग्रवाल ने कहा हम एक संक्रामक रोग से लड़ रहे हैं। इसलिए केसों की समय पर जानकारी देना और उनका प्रबंधन बहुत जरूरी है। कुछ राज्यों में इसमें गैप देखा गया। हमने उन्हें इसके लिए मनाया और इस वजह से केस अचानक बढ़ हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हम कोविड-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं, लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस करना बहुत जरूरी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com